आपकी हथेली में भी तो नहीं बन रहा क्रास का निशान, जान लीजिए क्या है संकेत?

आपकी हथेली में भी तो नहीं बन रहा क्रास का निशान, जान लीजिए क्या है संकेत? – यदि आप ज्योतिष शास्त्र में विश्वास रखते हैं, तो आपको हस्तरेखा विज्ञान और न्यूमेरोलॉजी के बारे में भी जानकारी होगी। इन दोनों विज्ञानों के मध्ये एक संबंध होता है और यह आपके जीवन के उतार-चढ़ाव, अच्छे-बुरे समयों के साथ सीधे जुड़ा होता है, आप ज्योतिष शास्त्र में विश्वास रखते हैं तो आप हस्तरेखा विज्ञान के बारे में जरूर जानते होंगे इसके अलावा आप न्यूमेरोलॉजी के बारे में भी जानकारी रखते होंगे यह सभी किसी ना किसी प्रकार से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं हम आपको बता दें कि इन सभी का सीधा संबंध आपके जीवन के उतार-चढ़ाव अच्छे बुरे वक्त से है इनसे आप अपना भविष्य जान सकते हैं भविष्य में क्या होने वाला है वह भी वर्तमान में क्या हो रहा है वह सब आप इन से जा सकते हैं अपने अच्छा वक्त और बुरा वक्त भी जान सकते हैं .

हर व्यक्ति के हथेली पर लकीरे होती हैं और उन लकीरों का अपना अपना ही मतलब होता है उन लकीरों में आपका निर्धारित किया जाता है जिस व्यक्ति को हस्त रेखा का ज्ञान होता है वह व्यक्ति आपके हाथों की लकीरों को पढ़कर बता सकता है आपका वर्तमान में कैसा चल रहा है भूत भविष्य आप के समय कौन सा अच्छा है कौन सा बुरा यह सारी जानकारी वह आपके हाथों की लकीरों को देख कर बता सकता है वहीं पर कोई व्यक्ति ऐसा भी होता है जिसकी हस्तरेखा उसे भाग्यशाली बना देती है तो दूसरी तरफ कोई ऐसा भी व्यक्ति होता है जिसकी हस्तरेखा अशुभ फल देती है जिससे वह व्यक्ति निराश हो जाता है

अब हम आपको यह बता दे कि अगर किसी व्यक्ति के हाथों पर उपरे पर्वत हिस्सा पर क्रॉस का निशान है तो उसका क्या मतलब है वह आपके जीवन में क्या फल देगा शुभ या अशुभ पहले आपको बता दें की आपकी इंडेक्स फिंगर के नीचे का उभरा हिस्सा गुरु का क्षेत्र या गुरु पर्वत कहलाता है. अगर ऐसा कोई व्यक्ति है जिसकी गुरु पर्वत पर दो रखा है और वह दोनों रेखा आपस में क्रॉस का चीन जैसा लग रहा है यह दोनों एक दूसरे के काट रही है ऐसा हो रेखा प्रतीत हो रहा है तो ऐसा व्यक्ति भौतिक सुखों की कमी नहीं होगी क्योंकि यह रेखा शुभ है यह शुभ फल देने वाला है जिससे व्यक्ति के जीवन में कभी भी भौतिक सुखों का कमी नहीं होगी ऐसे व्यक्ति को समाज में काफी मान सम्मान मिलता है और उनका विवाहित जीवन भी बहुत खुशनुमा होता है

अब आपको बता दें कि अंगूठे से चौथी अंगुली के नीचे का हिस्सा सूर्य का क्षेत्र है अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जिसके हाथों के रेखा पर सूर्य पर्वत पर क्रॉस का निशान दिख रहा है तो यह निशान भी बहुत ही शुभ है, उस व्यक्ति के लिए उस व्यक्ति को भी समाज में बहुत मान सम्मान मिलती है और इसे प्रशासनिक क्षेत्र में भी खूब तरक्की मिलती है और यह व्यक्ति अपने आत्मविश्वास से पूरा भरा हुआ होता है.

अब हम आपको बताते हैं इंडेक्स फिंगर के बाद और मध्यमा से पहली अंगुली को शनि का क्षेत्र माना गया है.  अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जिसके मध्यमा से पहली उंगली के बीच शनि क्षेत्र में क्रॉस का निशान है तो यह निशान उस व्यक्ति के लिए शुभ नहीं है यह अशुभ फल देते हैं उस व्यक्ति के जीवन में इस निशान की वजह से हमेशा लड़ाई झगड़ा तो कलेयस होते रहते हैं वहीं पर अगर वह व्यक्ति कोई भी छोटा मोटा काम करता है तो उसे उस काम में चोट से पेट ज्यादा लगते हैं किसी ना किसी कारण उसे चोट लगता है.

 

अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जिनकी हाथों पर हथेली पर क्रॉस का दोनों हथेली पर क्रॉस का निशान है तो ऐसा व्यक्ति अपने जीवन में बहुत पैसा कमाता है और मरने के बाद लोग इसे बहुत याद करते हैं यह अपने जीवन में बहुत पैसे कमाने कमाते हैं और अपने बच्चों के लिए काफी विराजते छोड़ जाते हैं और ऐसे व्यक्ति को बहुत ही ज्यादा सम्मान मिलता है

Related Posts

एक ही दिन आजादी मिली, लेकिन फिर भी क्यों पाकिस्तान में 14 अगस्त को मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस

एक ही दिन आजादी मिली, लेकिन फिर भी क्यों पाकिस्तान में 14 अगस्त को मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस – अगस्त का महीना शुरु हो गया है।…

Astro Tips : इन राशियों के अंदर आने वाले लोग होते है झूठ बोलने में माहिर, हमेसा रहे ऐसे लोगो से सावधान

Astro Tips : इन राशियों के अंदर आने वाले लोग होते है झूठ बोलने में माहिर, हमेसा रहे ऐसे लोगो से सावधान – भारत में ऐसे बहुत…

Unlucky Plants : भूलकर भी इन पौधों को ना लगाएं अपने घर में, पड़ सकता है बदक़िस्मती का छाया

Unlucky Plants : भूलकर भी इन पौधों को ना लगाएं अपने घर में, पड़ सकता है बदक़िस्मती का छाया – भारत के लोग अपने घरों में तरह-तरह…

अब से नहीं रहेगा रात में कुत्तो का डर, रात में पीछे पड़ जाते है कुत्ते तो ये तरीके अपनाये

अब से नहीं रहेगा रात में कुत्तो का डर, रात में पीछे पड़ जाते है कुत्ते तो ये तरीके अपनाये – हर किसी को रात में सफर…

चाणक्य नीति : गंदगी में पड़ी इन चीजों को उठाने से आप भी बन सकते है मालामाल

चाणक्य नीति : गंदगी में पड़ी इन चीजों को उठाने से आप भी बन सकते है मालामाल – भारत में आचार्य चाणक्य के बारे में कौन नहीं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *