हरियाणा में हुई हिंसा पर Sonu Sood का आया बड़ा बयान, कहा जलाई जा रही है इंसानियत

हरियाणा में हुई हिंसा पर Sonu Sood का आया बड़ा बयान, कहा जलाई जा रही है इंसानियत – भारत में आए दिन नए-नए दंगे फसाद देखने को मिलते हैं, जिसमें आपको सुनने को मिलता है कि इस दंगे में इतने लोग घायल हो चुके हैं और इतने लोगों की मृत्यु हो गई है और बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट प्रॉपर्टी का नुकसान हो गया है। इन दंगो की वजह से काफी लोगों का नुकसान हो जाता है। काफी लोग तो इसकी वजह से डिप्रेशन में चले जाते हैं और देश का भी काफी बड़ा नुकसान हो जाता है इसीलिए सरकारों को दंगे फसाद पर काम करना चाहिए उनको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आगे कभी दंगे फसाद जैसी स्थिति ना बने अगर बनती है तो उसको बढ़ने से पहले ही रोक देना चाहिए। ऐसी ही दंगे फसाद से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है। हरियाणा के गुरुग्राम में एक नई हिंसा चल रही है, जिस में सड़कों से लेकर गाड़ियों तक सभी को हिंसा का शिकार बनाया जा रहा है। वहां पर गाड़ियों और लोगों के घरों में आग लगा दी जा रही है। यह कुछ इस कदर बढ़ गई है कि कुछ बॉलीवुड सुपर स्टारों के भी नजर में आ चुकी है वह लोग भी इस पर अपनी टिप्पणियां दे रहे हैं।

चारो तरफ डर का माहौल बन गया है। आम जनता पर इससे ज्यादा बुरा असर पड़ रहा है। वह लोग घर से निकलने में डर रहे हैं। चारों तरफ डर का माहौल बन चुका है हरियाणा में बढ़ती हिंसा को देखकर सरकार ने 144 धारा लगा दी है, जिसकी वजह से कोई भी घर से बाहर नहीं निकल रहा है।

सभी लोग घर में बैठे हैं तो दूसरी तरफ आतंक छाया हुआ है। कुछ लोगों ने वहां हिंसा में लोगों की गाड़ियां जला दी। हिंसा के दौरान अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 23 लोग घायल है और अब तक हिंसा के आरोप में 27 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

यह सब देखकर आप बॉलीवुड के सुपरस्टार सामने आ रहे हैं और खुलकर अपनी राय दे रहे हैं सुपरस्टार धर्मेंद्र और सोनू सूद दोनों ने अपने ही सोशल मीडिया पर अपनी अपनी राय दी है जो कि खूब वायरल हो रही है। धर्मेंद्र ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ये कहर क्यू, किस लिए? बक्श डे मालिक अब तो बक्श दे। अब बर्दास्त नहीं होता। और दूसरे ट्वीट में लिखा है कि अपने वतन में तेरी दुनिया में मुझे अमन सुकून भाईचारा चाहिए।

बॉलीवुड के सुपरस्टार सोनू सूद ने भी इस पर अपने मन की बात कह दी है और सोशल मीडिया पर लिखा है कि न किसी का घर जला ना किसी की दुकान बस जल रही इंसानियत, देख रहा इंसान।

Related Posts

Airtel ने अपनी कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए निकाली नई सुविधा, 799 रुपए में देगी अपनी Xtreme Airfiber सर्विस

Airtel ने अपनी कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए निकाली नई सुविधा, 799 रुपए में देगी अपनी Xtreme Airfiber सर्विस – भारतीय एयरटेल अपने प्लेन के लिए जाना जाता…

UPSC Success Story: कोई नहीं कर पाया ऐसा काम! अपाला मिश्रा के IAS अफसर बनते ही टूट गए सारे रिकॉर्ड

UPSC Success Story: कोई नहीं कर पाया ऐसा काम! अपाला मिश्रा के IAS अफसर बनते ही टूट गए सारे रिकॉर्ड – IAS Apala Mishra अपाला मिश्रा ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *