DDA Housing Scheme 2023 : अब दिल्ली में भी कम कीमत पर होगा आपका अपना घर, जान ले स्कीम

DDA Housing Scheme 2023 : अब दिल्ली में भी कम कीमत पर होगा आपका अपना घर, जान ले स्कीम – हमारे देश में अधिकतर ऐसे लोग रहते हैं जिनके पास अपना खुद का घर नहीं होता है। ऐसे लोग या तो किराए पर रहते हैं या फिर किसी के मकान में परमिशन लेकर रहते हैं लेकिन अपना घर तो अपना ही होता है, किराए के घर में अपने घर जैसी बात नहीं होती इसीलिए सभी लोग अपना घर बनाने की सपना देखते रहते हैं लेकिन घर बनाने में या खरीदने में इतनी कीमत आती है कि उसके बारे में सोचकर ही हार मान जाते है। देश की राजधानी में दिल्ली में तो घर खरीदना बहुत दूर की बात हो जाती है। लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है अगर अब आप कम कीमत पर दिल्ली में अपना मकान चाहते हैं तो यह बिल्कुल मुमकिन है क्योंकि डीडीए अब आम नागरिकों के लिए एक मौका लेकर आया है।

डीडीए की तरफ से कम कीमत पर फ्लैट बेचने की स्कीम शुरू की गई है। इसके तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लोगों को फ्लैट दिए जा रहे हैं ऐसे फ्लैट नरेला, नरेला, सिरसपुर, द्वारका, जसोला और लोकनायक पुरम जैसे बड़े-बड़े शहरों में बनाए जाएंगे, जिसमें कुल 5500 फ्लैट बेचे जाएंगे। डीडीए ने 3 बीएचके अपार्टमेंट जसोला में बनाए हैं और 2 बीएचके फ्लैट नरेला और द्वारका में बनाए हैं जबकि 1 बीएचके फ्लैट नरेला और सिरसपुर जैसे शहरों में बनाएं गए है। 21 जुलाई तक 1400 से अधिक लोगों ने यह फ्लैट की बुकिंग कर दी है।

कहां से करें बुकिंग

डीडीए के फ्लैट बुक करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप सिर्फ अपने घर से ही फ्लैट को बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको डीडीए की वेबसाइट (https://dda.gov.in/) पर अलग-अलग लोकेशन के हिसाब से फ्लैट की जानकारी मिलती है जहां पर आप टोकन अमाउंट जमा करके अपना मनपसंद फ्लैट बुक कर सकते हैं। बुकिंग के 24 घंटे बाद डीडीए का ऑनलाइन लेटर आ जाएगा जिसमें बुकिंग से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी। यह खबर सुनकर आजकल डीडीए की वेबसाइट पर काफी ज्यादा ट्रैफिक आने लगा है जिसकी वजह से कभी-कभी वेबसाइट डाउन हो जाती है आपको कुछ टेक्निकल इश्यू का सामना भी करना पड़ सकता है।

Related Posts

POST OFFICE : सरकार द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम में पैसे होंगे डबल, जाने 115 दिन की इस योजना के बारे में

POST OFFICE : सरकार द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम में पैसे होंगे डबल, जाने 115 दिन की इस योजना के बारे में – पोस्ट ऑफिस अपने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *