अब ट्रेनों में जुड़ने जा रहे हैं इकॉनमी कोच, थर्ड AC की सारी सुविधाएं मिलेंगे कम कीमत पर

अब ट्रेनों में जुड़ने जा रहे हैं इकॉनमी कोच, थर्ड AC की सारी सुविधाएं मिलेंगे कम कीमत पर – भारतीय रेलवे के ऊपर भारत के लाखों लोग निर्भर करते हैं, छोटे सफर से लेकर लंबे सफर तक सभी लोग ट्रेन में सफर करना काफी सुविधाजनक मानते हैं। भारतीय ट्रेनों में अलग-अलग प्रकार के कोच होते हैं जैसे AC कोच, स्लीपर कोच और जनरल कोच जिसमे की अलग-अलग सुविधाएं दी जाती है। इनके कीमत भी अलग-अलग होती हैं लोग अपनी अपनी जेब के अनुसार इन कोच का चयन करके अपना सफर करते हैं। जितना महंगा टिकट होता है उतने ही अच्छी सुविधा मिलती है। इसीलिए लोग ज्यादातर ऐसी और स्लीपर कोच लेना पसंद करते हैं लेकिन हाल ही में एक खबर सामने आई है, जिसमे बताया गया है कि अब ट्रेनों से स्लीपर कोच को कोच को हटाकर इकॉनमी कोच लगाए जा रहे हैं।

ग्वालियर में ट्रेनो में स्लीपर कोच को हटाकर इकॉनमी कोच लगाए गए हैं। इन ट्रेनों में सबसे पहले सुशासन एक्सप्रेस और दौर एक्सप्रेस ऐसे हैं जिनमें सबसे पहले इकॉनमी कोच लगाए गए थे। इसके बाद 2 दिन पहले ग्वालियर – अहमदाबाद में भी दो इकॉनमी कोच जोड़े गए थे। बताया जा रहा है कि इकॉनमी कोच की कीमत और फीचर्स ज्यादातर लोगों को बहुत ही पसंद आएगी। इकॉनमी कोच लगाने की वजह से स्लीपर और जनरल कोच की संख्या ट्रेनों में घटती चली जाएगी। आज भी ट्रेन में सफर करने वाले ज्यादातर यात्री बहुत ही गरीब बैकग्राउंड से होते हैं जो कि महंगे टिकट नहीं खरीद सकते और जनरल और स्लीपर जैसी कोचों में जाना पसंद करते हैं।

इकॉनमी कोच की सुविधाए

भारत में कुछ समय पहले ही इकॉनमी कोच का कांसेप्ट आया है। इकॉनमी कोच थर्ड AC से थोड़ा सा कम आरामदायक होता है और जिसके टिकट के कीमत भी थोड़ी सी कम ही होती है लेकिन यह आपको थर्ड AC जैसे ही सुविधाए देती है। अगर आप के टिकट पर M लिखा है तो इसका मतलब है कि आपका टिकट इकॉनमी कोच में है जिसमे आपको बिल्कुल थर्ड एसी की तरह ही सुविधाएं मिलेगी। लेकिन इसमें थोड़ी सी सुविधाएं ऐसी भी होंगी जोकि थर्ड AC से बिल्कुल अलग है।

इकॉनमी कोच की सीटों में काफी स्पेस दिया जाता है और इसकी कोच को भी काफी बड़ा बनाया गया है इसकी वजह से इसमें काफी सीटे देखने को मिल सकती है और उन सीटों के बीच काफी अच्छा स्पेस देखने को मिल सकता है। एक सामान्य कोच में 72 सीटों का बर्थ होता है लेकिन इस कोच में 83 बर्थ है। इकॉनमी कोच को स्लीपर क्लास से एक क्लास ऊपर बनाया गया है और थर्ड AC कोच से एक क्लास नीचे बनाया गया है।

यह होगी कीमत

इकॉनमी कोच में AC कोच की तरह सभी सुविधाएं मिलेंगे। लेकिन इसका टिकट का मूल्य थर्ड AC के मूल्य से 8% कम होगा जो कि बहुत ही किफायती होगा। यह छेज लोगो को काफी पसंद आ सकती है।

Related Posts

Happy Independence Day Wishes 2023 : स्वतंत्र दिवस के मौके पर अपने-अपने लोगों के बीच भेजें यह शुभकामनाएं

Happy Independence Day Wishes 2023 : स्वतंत्र दिवस के मौके पर अपने-अपने लोगों के बीच भेजें यह शुभकामनाएं – आज 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस है। यह…

Raksha Bandhan 2023 : जल्द ही आना वाला है भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन, आज ही जाने क्या है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2023 : जल्द ही आना वाला है भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन, आज ही जाने क्या है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त – अगस्त का…

अगर आप भी ट्रेन में करते है सफर तो भूल कर भी न करे ये गलती, नहीं तो हो जाएगी जेब खाली

अगर आप भी ट्रेन में करते है सफर तो भूल कर भी न करे ये गलती, नहीं तो हो जाएगी जेब खाली – भारतीय रेलवे में रोजाना…

अब सिर्फ 10वी पास करके मिलेगी सरकारी नौकरी, डाक विभाग में बिना परीक्षा के होगी डायरेक्ट भर्ती, जाने कहा से करे आवदेन

अब सिर्फ 10वी पास करके मिलेगी सरकारी नौकरी, डाक विभाग में बिना परीक्षा के होगी डायरेक्ट भर्ती, जाने कहा से करे आवदेन – सरकारी नौकरी करने की…

Ration Card : अब राशन कार्ड खोने पर नहीं करना पड़ेगा दिक्कतों का सामना, घर बैठकर ही बनाए डुप्लीकेट राशन कार्ड

Ration Card : अब राशन कार्ड खोने पर नहीं करना पड़ेगा दिक्कतों का सामना, घर बैठकर ही बनाए डुप्लीकेट राशन कार्ड – भारत में लोगों की पहचान…

Weather Update : इन राज्यों में होने वाली है जोरदार बारिश, घूमने जाने के सभी प्लान कर लीजिए कैंसिल

इन राज्यों में होने वाली है जोरदार बारिश, घूमने जाने के सभी प्लान कर लीजिए कैंसिल – भारत में आजकल मानसून का समय चल रहा है जिसकी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *